Sunday, 28 November 2021

पैग़ाम

 पैग़ाम लोगों के नाम :-


भारत का लोकतंत्र दुनियां में सबसे मजबूत लोकतंत्र है।  इसका उदाहरण तीन कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आन्दोलन ने बता दिया है इन काले कानूनों  के विरुद्ध किसान एक साल से अपनी मांगो को लेकर दिल्ली के बार्डर पर बैठे हैं और 700 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है देश का प्रधान सेवक जो अपने आप को तानाशाह मानने लगा था वह आज देश के किसानों के हाथ हल की तरह मुट्ठी में आ गया और तीन काले कानून वापिस भी हो गए पर आम जनता को बहुत कुछ किसान मज़दूर आन्दोलन ने सिखा दिया जो आज तक कोई युनिवर्सटी नहीं सिखा पाई कि आप जिसको मतदान देकर कुर्सी पर बिठाते हैं वो आपको सड़क पर बिठा देता है ऐसा क्यूं होता है? क्यूंकि जब आप मतदान करते हैं उससे पहले आप एक बार भी नहीं सोचते कि आपको जिसे मतदान करना है उसका अतीत वर्तमान कैसा है। हलांकि आपको हज़ार बार सोचना चाहिए कि आप उसे अपना मतदान देकर चुनने जा रहें हैं जिसे आपके और आपके बच्चों के भविष्य को संवारने की ज़िम्मेदारी है। आपका दस सैकेंड  में दिया गया वोट (मतदान) आपके आने वाले दस सालों को प्रभावित करता है।

परन्तु आज जिले में हो रहे पंचायती चुनावों की चर्चा जोरों पर है सभी पार्टियों के बहुत सारे उम्मीदवार होंगे लेकिन हम लोगों को सचेत रहना होगा कि जिस राजनीतिक दल का उम्मीदवार आपके पास वोट मांगने आया है उसके पास आपसे व समाज से जुड़े कौनसे मुद्दे हैं उस राजनीतिक दल की विचारधारा कैसी है उस उम्मीदवार का अतीत वर्तमान कैसा है। उस उम्मीदवार का समाजिक कार्यों में कितना योगदान रहा है यां उसकी शिक्षा कैसी रही है? अगर यह सवाल चुनाव शुरू होने से मतदान करने तक आपके ज़हन में होंगे उस दिन आप अपने गांव, पंचायत और देश को समृद्ध देश बनाने का संकल्प ले सकते हैं। लोकतांत्रिक भारत ने हर एक नागरिक को भारत का मालिक बनाया है (वोट की ताकत देकर) लेकिन हम नागरिक नौकर  बनने में ही खुशी महसूस करने लगे हैं। अगर आप नौकर बनना चाहते हो तो किसी नेता को वोट दो ! अगर आप मालिक बनना चाहते हो तो आप जनता के सेवक को वोट (मतदान) देकर मालिक बनो । लेकिन हम अपनी वोट की  ताकत इस्तेमाल करना भूल गए , हम अपने बेशकीमती मतदान को कुछ रुपए लेकर बेच देते हैं यां हम अपने रिश्तेदारों के कहने मात्र से ही मतदान करते हैं यां नशा खाने पीने के बदले उस उम्मीदवार को मतदान कर देते हैं जिसे यह तक नहीं पता होता कि उसका आय प्रमाण पत्र कैसे बनेगा या आय प्रमाण पत्र कितने प्रकार का होता है। तो वह उम्मीदवार कुर्सी पर बैठकर खुद व शासन प्रशासन से आपके व समाज के कार्यों को कैसे कर/करवा पाएगा। इसलिए आपको ऐसा उम्मीदवार चुनना चाहिए जो ख़ुद जागरूक व पढ़ा लिखा हो। तभी आपका घर, समाज, तहसील, जिला, राज्य व देश समृद्ध बन सकता है।

लेखक पागल सुन्दरपुरीया उर्फ कुलजीत सिंह

9649617982

Wednesday, 10 November 2021

राजनीति

 राजनीति बड़ी ग़ज़ब होती है,,

जिसको बर्बाद करती है..

उसी के साथ होती है।।

✍️पागल सुन्दरपुरीया

ਫੁੱਫੜ

ਭੂਆ ਤੈਨੂੰ ਵਿਆਈ, ਤੇ ਤਾਹੀਂ ਤੂੰ ਬਣਿਆ ਫੁੱਫੜ, ਬਾਪੂ ਬੇਬੇ ਦੱਸਿਆ, ਪਿੱਛੋ ਤਾਹੀਂ ਭੂਆ,ਫੁੱਫੜ, ਬਲੀ ਚੜੇ ਅਸੀਂ ਕੁੱਕੜ, ਤੂੰ ਫੁੱਫੜ ਦਾ ਫੁੱਫੜ.. ਗੱਲ ਕੱਟ ਜਾਵੇਂ ਮੇਰਾ...