Sunday, 17 May 2020

भारत की सच्चाई



मैं किसी नेता का नहीं नीति का विरोध करता हूं,
भारत को बचाने का लोगों से अनुरोध करता हूं,
हो रहा जो देश में इसे जनतंत्र नहीं, राजतंत्र कहते हैं...
खुद की अंधभक्ति को प्रधानमंत्री राष्ट्रवाद का मंत्र कहते हैं...

मां के पेट में पैदल चला मजबूर औरत का बेटा रोता है,
देश में लाखों मजदूर परिवार सड़कों पर भूखे पेट सोता है,
कोरोना से ज्यादा बीमार गरीबों की हुई जिसे अंत्र कहते हैं...
खुद की अंधभक्ति को प्रधानमंत्री राष्ट्रवाद का मंत्र कहते हैं...

सरकार से सवाल करने वालों को देशद्रोही का दर्जा मिलेगा,
किसानों को बैंक से मुक्ति नहीं इस वर्ष अधिक कर्जा मिलेगा,
डॉ आनंद तेलतुमडे को फसाया उसे बीजेपी का षडयंत्र कहते हैं...
खुद की अंधभक्ति को प्रधानमंत्री राष्ट्रवाद का मंत्र कहते हैं...

"पागल" की कलम तो पन्नों पर सच्चाई के लिए चलेगी,
झूठी सरकार के खिलाफ इंकलाब की आग तो जलेगी,
कुर्सी को बचाने वाला हिन्दू,मुस्लिम, पाकिस्तान यंत्र कहते है...
खुद की अंधभक्ति को प्रधानमंत्री राष्ट्रवाद का मंत्र कहते हैं...


✍️पागल

ਫੁੱਫੜ

ਭੂਆ ਤੈਨੂੰ ਵਿਆਈ, ਤੇ ਤਾਹੀਂ ਤੂੰ ਬਣਿਆ ਫੁੱਫੜ, ਬਾਪੂ ਬੇਬੇ ਦੱਸਿਆ, ਪਿੱਛੋ ਤਾਹੀਂ ਭੂਆ,ਫੁੱਫੜ, ਬਲੀ ਚੜੇ ਅਸੀਂ ਕੁੱਕੜ, ਤੂੰ ਫੁੱਫੜ ਦਾ ਫੁੱਫੜ.. ਗੱਲ ਕੱਟ ਜਾਵੇਂ ਮੇਰਾ...