चिड़ियां चुग गई खेत..! का नया वर्जन
एक बार एक राजा था (अशोक गहलोत जैसा) उसके राज्य में एक दुश्मन आ गया जो प्रजा की जान ले रहा था। राजा बहुत चिंतित हुआ उसने दुश्मन को मारने का संकल्प लिया और अपने सेनापति (जिले के मालिक) को कहा कि अपने सभी सैनिकों को इस अदृश्य दुश्मन से लडने के लिए जंग के मैदान में भेजो, ऐसा ही हुआ, सब योद्धा दुश्मन से लडने के लिए मैदान में आ गए, सभी योद्धा बहुत मेहनती थे सिर्फ़ एक को छोड़कर, वह बहुत आलसी था, दुश्मन ऐसा था कि राज्य की प्रजा के अंदर छिपता था, तो योद्धाओं द्वारा प्रजा को जागरूक किया जा रहा था कि हमारे राज्य में ऐसा दुश्मन आया है जो आपके बीच छुपकर आपको और हम सब को मार रहा है। लेकिन आलसी सैनिक अपनी लड़ाई जमीनी स्तर पर लड़े बिना सोता सोता सेनापति को कहता था हम अपने इलाके में दुश्मन पर भारी हैं। सेनापति सच मानता रहा, लेकिन एक दिन उस सैनिक के इलाके से एक पागल गुजरा तो उसने देखा कि यहां पर बड़ी संख्या में प्रजा (लोग) इकट्ठी हो रही है उस पागल ने सोचा कि इतनी प्रजा के बीच हमारे राज्य का दुश्मन छुपा हो सकता है। उस पागल को चिंता हुई जैसे ही वो दो कदम आगे बढ़ा तो देखा कि सैनिक सो रहा है, पागल ने उसे बताया कि देखो यहां दुश्मन तो नहीं? योद्धा आलसी था उसने कहा मुझे मालूम है कि इतनी भीड़ में दुश्मन होगा, पर वो मुझसे डरता है किसी को कुछ नहीं कहेगा मुझे सोने दो। उस पागल ने सोचा कि यहां पर गांवों के गांव तबाह हो जाएंगे तो पागल दौड़ा दौड़ा राजा के पास पहुंचा। राजा ने कहा सेनापति को बताओ, वो सैनिक कौन है। जब उस पागल ने सेनापति को बताया, सेनापति को गुस्सा आया और कहा कि आलसी सैनिक के साथियों के पास मेरा संदेश भेज दो की अगर इस पागल की बात सच निकली तो मैं या राजा उसे (आलसी सैनिक) दण्डित करेंगे। जैसे ही यह संदेश आलसी सैनिक को मिला तो वो फट से जागा और भीड़ वाली जगह पहुंचा लेकिन उस वक्त तक वहां से भीड़ और दुश्मन दोनों निकल गए। कुछ भीड़ बची थी उसे भी तित्तर बित्तर करके वहां जाके खड़ा हो गया, और अपने सेनापति तक वापिस संदेश पहुंचाया की मेरे इलाके में मेरे होते हुए दुश्मन आ जाए ये हो नहीं सकता। उसने कहा सेनापति ये देखो यहां दुश्मन नहीं है मैं बहुत महान हूं। उस आलसी को ये नहीं मालूम कि दुश्मन ने उस भीड़ में घुसकर अपना काम कर दिया है अगर अब उस आलसी सैनिक के इलाके में प्रजा को दुश्मन मारेगा तो उस आलसी का कुछ नहीं जाएगा, जाएगा तो प्रजा का या राजा का!!!
इस कहानी से आपको सीख लेना चाहिए कि:-👇
1. किसी भी टीम के सभी खिलाड़ियों की मेहनत को एक आलसी खिलाड़ी की वजह से जीत नहीं मिलती ।
2. आलसी आदमी या सैनिक से अच्छा एक पागल होता है कम से कम वो सोता तो नहीं।
3. भीड़ या आम लोग एक दृश्य या अदृश्य दुश्मन को नहीं मार सकते इसलिए सेना की जरूरत होती है।
4. आप समाज व लोगों को धोखा देकर महान नहीं बन सकते, आपका कर्तव्य ही आपको महान बनाता है।
लेखक ✍️ पागल सुंदरपुरीया
9649617982